गुमला, नवम्बर 8 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । कृषि विज्ञान केंद्र विशुनपुर में मिलिंडा चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सरसों की वैज्ञानिक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बसुआ और बड़ा अटरिया गांव के कुल 23 किसानों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम के दौरान केवीके के वैज्ञानिक अतुल बिहारी तिवारी ने सरसों की पैदावार बढ़ाने के लिए पैकेज ऑफ प्रैक्टिस की जानकारी दी। उन्होंने बीज उपचार, संतुलित उर्वरक प्रबंधन, कीट एवं रोग नियंत्रण की वैज्ञानिक विधियां बताईं।मिलिंडा चैरिटेबल ट्रस्ट के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी बैजू कुमार दास ने किसानों को सरसों की मूल्य श्रृंखला पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि खेती से लेकर प्रसंस्करण और विपणन तक की हर प्रक्रिया में सही योजना बनाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान केवीके की ओर से किसानों को बीज...