आगरा, नवम्बर 15 -- सोरों के गांव होडलपुर में कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा सरसों की फसल पर नैनो यूरिया व नैनो डीएपी का किसानों के समाने प्रयोगात्मक छिड़काव कराया गया है। ड्रोन से उर्वरक का छिड़काव फसल की वृद्धि व विकास की अवस्था के लिए काफी लाभदायक होता है। जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने बताया कि प्रयोगात्मक तौर पर खेत में खड़ी एक माह की सरसों की फसल पर नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी उर्वरक का छिड़काव ड्रोन से कराया गया। ड्रोन से उर्वरकों का छिड़काव फसल की वनस्पति वृद्धि व विकास की अवस्था पर करना लाभदायक होता है। ड्रोन से एक एकड़ क्षेत्रफल में परणीय छिड़काव का कुल खर्च चार सौ रुपए प्रति एकड़ होता है। जिले में इस समय तीन ड्रोन उपलब्ध हैं। किसान ड्रोन संचालकों से संपर्क कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एक एकड़ क्षेत्रफल में ड्रोन से ...