सहारनपुर, जनवरी 23 -- सरसावा के कौशिक विहार में अमीन अशोक राठी ने अपनी मां विद्यावति, पत्नी अंजीता, बेटे कार्तिक और देव की गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि 32 बोर की पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने तीनों पिस्टल को कब्जे में लिया था। इसके साथ ही 50 से अधिक कारतूस मिले थे। जांच में आया है कि घटनास्थल से बरामद हुई तीनों पिस्टल 32 बोर की है। उन्हीं पिस्टल की गोलियों से हत्याकांड को अंजाम देकर आत्महत्या की गई। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी संख्या में कारतूस कहां से आए, जबकि लाइसेंस पर भी इतनी संख्या में कारतूस लेने की प्रक्रिया आसान नहीं है। अभी तक की जांच में आया है कि इतने कारतूस किसी हथियार तस्कर की मदद से लिए हो सकते हैं। वहीं, 50 से अधिक लोग भी पुलिस के शक ...