सहारनपुर, जनवरी 24 -- सरसावा के कौशिक विहार में अमीन अशोक राठी द्वारा बुजुर्ग मां, पत्नी और दो बेटों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के जीजा के बयान दर्ज किए हैं। इसके साथ ही कौशिक विहार का मकान परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अभी तक पुलिस ने मकान को अपने कब्जे में ले रखा था। जयवीर और परिजन जब घर के अंदर पहुंचे तो कमरों को देखकर उनके आंसू निकल आए। घर में बनी रसोई के बर्तनों में कहीं दूध पड़ा मिला तो फराईपिन में चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती पड़ी थी। फ्रिज खाने-पीने का सामान रखा था। बिस्तरों पर जरूरी कागजात पड़े मिले और दीवारों पर खून के धब्बे थे। घर के आंगन में मंदिर बना था, जहां सभी देव-देवताओं की मूर्तियों और फोटो लगी थी। ऐसे में जयवीर और रिश्तेदारों आंसू निकल आए। कभी इस मकान हंसता खेलता परि...