फरीदाबाद, जून 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा कैट (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 जून तक बढ़ाने के बावजूद आरक्षित वर्ग के सैकडों अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाएं हैं। इसकी मुख्य वजह सरल पोर्टल की धीमी रफ्तार, जिससे जाति और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पाए हैं। जिले में लगभग तीन हजार से ज्यादा ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो समय पर आरक्षित वर्ग का प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए हैं। इनमें से कई ने तो मजबूरी में सामान्य श्रेणी में आवेदन कर दिया है, जबकि कुछ अंतिम दिन तक पोर्टल ठीक होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार सामान्य श्रेणी में अपेक्षाकृत अधिक आवेदन होने की संभावना है, क्योंकि कई आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार भी सामान्य श्रेणी में फॉर्म भर रहे हैं। इसका ...