रांची, जनवरी 25 -- रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव 'श्रद्धा' का भव्य आयोजन किया गया। 'विरासत की स्वर्णिम गाथा' विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्यों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि आईपीएस डॉ. सरोजनी लकड़ा, सरला बिरला विवि के महानिदेशक डॉ. गोपाल पाठक व कुलपति डॉ. जगनाथन चोकलिंगम ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्या मनीषा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का मुख्य आकर्षण ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नृत्य नाटिका रही, जिसने दर्शकों को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...