मऊ, जनवरी 15 -- मऊ। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व जिले भर में उल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोगों ने तिल, गुड़ और खिचड़ी का दान कर अपने परिवार और अपनों के कल्याण की कामना की। वहीं मंदिरों में भी पूजा-अर्चना और सूर्य को अर्घ्य देने का क्रम चल रहा है। अल सुबह से लोग सरयू नदी के तट रामघाट पहुंचे। जो लोग घर पर रहे, उन्होंने स्नान के बाद ताजे जल में तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दिया। आचार्य श्याम पांडेय ने बताया कि तिल दान और सूर्य पूजा से परिवार में सुख-समृद्धि आती है, इसलिए यह परंपरा वर्षों से निभाते आ रहे हैं। बाजारों में भी तिल, गुड़ और खिचड़ी का विशेष क्रय-विक्रय देखने को मिला। दुकानदारों के अनुसार इस बार ठंड में कमी होने से भीड़ पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रही। व्यापारी विजय ग...