मऊ, दिसम्बर 28 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। दोहरीघाट-बड़हलगंज के बीच सरयू नदी पर बने पुराने पुल से आये दिन सरयू में छलांग लगाकर लोग जान देने की कोशिश करते हैं। इस समस्या के बाबत स्थानीय लोगों ने नगर विकास एंव ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने पुल पर सुरक्षा जाली लगवाने की मांग किया। दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत मुरादपुर निवासी साहब यादव ने पत्रक के माध्यम से बताया कि हमारे मामा और प्रिय मित्र की जान इस पुल से सरयू में छलांग लगाने के कारण हो गई है। यदि इस स्थान पर सुरक्षा जाली लगी होती तो शायद इस प्रकार की घटना नहीं हुई होती। इस बाबत क्षेत्रीय लोग कई बार उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुरक्षा जाली लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे आये दिन इस पुल से अवसाद से ग्रसित ...