बाराबंकी, जून 15 -- सिरौलीगौसपुर/दरियाबाद। क्षेत्र के बेहटा गांव के पास सरयू नदी में रविवार की शाम को नहाते समय तीन किशोर डूब गए। जिसमें से दो किशोर किसी तरह बचकर बाहर निकल आए जबकि एक किशोर नदी की तेज धारा में लापता हो गया। तीनों किशोर गोंडा जिले के थाना कर्नलगंज क्षेत्र के गौरा बाजार चंदनापुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहंुची पीआवी 112 और फायर सर्विस की टीम गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी है। गोंडा जनपद के गौरा बाजार निवासी राजू यादव (17), आलोक (15) और गोलू (16) सरयू नदी में नहाने के लिए आए थे। तीनों नदी के उस हिस्से में नहा रहे थे, जहां एक नाला आकर मिलता है और बहाव तेज होता है। नहाते समय तीनों गहराई में चले गए और डूबने लगे। आलोक और गोलू किसी तरह खुद को बचाते हुए बाहर निकल आए, लेकिन तीसरा साथी राजू यादव तेज धारा में बह गय...