बहराइच, जुलाई 12 -- महसी, संवाददाता । हरदी थाने के ग्राम पंचायत पचदेवरी स्थित सरयू नदी के किनारे मवेशी चराने गई एक नौ वर्षीय बालिका का पानी पीने के दौरान पैर फिसलने से शुक्रवार को दोपहर एक बजे डूबकर लापता हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद दूसरे दिन भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। आशंका है कि नदी में वहां मौजूद घड़ियालों का बच्ची शिकार हो गई हो। मैकू पुरवा गांव निवासी मुंशी लाल यादव की नौ वर्षीय लड़की प्रियांशू पशुओं को लेकर ग्राम पंचायत पचदेवरी के मजरा फक्कड़ पुरवा चराने के लिए गई हुई थी सरयू नदी के किनारे पानी पीने के लिए गई हुई थी कि अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में जाकर डूबकर लापता हो गई थी। शनिवार को दिनभर एनडीआरफ के जवानों ने नदी में बच्ची की खोज में खूब पसीना बहाया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। ग्राम प्रधान अनूप सिंह ने बताया कि जहां ...