बस्ती, अगस्त 27 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी का जलस्तर घट रहा है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 11 सेमी नीचे तक पहुंच गया है। बाढ़ के समय फैला हुआ पानी नदी की धारा में वापस लौट गया। नदी घटते जलस्तर के कारण तेजी से कटान कर रही है। बाढ़ का पानी नदी की धारा में चला गया तो विक्रमजोत क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित 17 गांवों के वाशिंदों ने राहत की सांस ली है। विक्रमजोत धुसवा तटबंध के अर्जुनपुर, पकड़ी संग्राम और लोलपुर विक्रमजोत तटबंध पर कल्याणपुर के पास नदी की तीव्र धारा रहकर कटान कर रही है। सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव स्थित सैनिक भूमि कटान की जद में है। जहां डोगरा रेजीमेंट अयोध्या की 120 बीघा जमीन में लगभग 40 बीघा गन्ने की फसल लगी है। यह जमीन इसी वर्ष कटान की भेंट चढ़ चुकी है। प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सैनी सहित नन्हे यादव, लल्लू लाल, मंगल प्र...