बलिया, सितम्बर 5 -- सिकन्दरपुर। क्षेत्र के डूहा-विहरा स्थितप्राचीन श्रीनाथ मठ पर गुरुवार की शाम सरयू के पावन तट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान दीपों की पंक्तियों की जगमगाहट के बीच लोगों के श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक आस्था और शंख घ्वनियों से संपूर्ण वातावरण भक्ति में लीन हो उठा। नदी की लहरों पर दीपों की झिलमिलाहट का दृश्य देखते ही बन रहा था। मुख्य अतिथि मठ के महंथ रामनारायण दास और विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख पति विवेक सिह की उपस्थित में आयोजित गंगा आरती के बाद श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन का लोगो ने आनंद उठाया। इस मौके पर सोनू बाबा, नवतेस महाराज, आचार्य विनोद पाण्डेय, पंडित अभय पांडेय, कौशल सिंह, शशिकांत सिंह, विनोद सिंह, बिपिन सिंह, छट्ठू राम, अशोक राजभर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...