बस्ती, सितम्बर 1 -- विक्रमजोत, हिन्दुस्तान संवाद। सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से जहां एक ओर बाढ़ की आशंका से लोग परेशान हैं, वहीं नदी के किनारे तेज हुई कटान से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के कर्मी बलराम ने बताया कि नदी का जलस्तर रविवार शाम करीब पांच बजे 92.80 मीटर रिकार्ड किया गया, जो खतरे के निशान 92.73 सेमी से सात सेमी ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग का कहना है कि नदी का जलस्तर अभी और बढ़ेगा। बाढ़ग्रस्त गांवों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कल्याणपुर, पड़ाव, अर्जुनपुर, संदलपुर, सरवरपुर, पकड़ी संग्राम में जहां एक ओर नदी की धारा खेती लायक जमीनों का कटान कर निगल रही है, वहीं कन्हईपुर, लकड़ी पकड़ी, पूरे चेतन, खेमराजपुर, बेतावा, भरथापुर, नरसिंहपुर में इस वर्ष बाढ़ का पानी तीसरी बार गा...