मऊ, नवम्बर 4 -- मऊ, संवाददाता। 'गंगा, आस्था और एकात्मकता का सार, आइए गंगा संग मनाएं नदियों का त्यौहार' के संदेश के साथ मंगलवार को दोहरीघाट स्थित सरयू तट रामघाट पर 'गंगा उत्सव' बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम जिला गंगा समिति, मऊ के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य नदियों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, नदी स्वच्छता को प्रोत्साहित करना तथा स्थानीय जनमानस को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ना था। इस दौरान कालेज की छात्राओं ने रामघाट पर रंगोली के माध्यम सें लोगों को जागरुकता का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विक्ट्री इंटर कॉलेज परिसर से साइकिल रैली के साथ हुई, जिसे उपजिलाधिकारी घोसी अशोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रामघाट पहुंची, जहां विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान...