मऊ, सितम्बर 13 -- दोहरीघाट। सरयू का जलस्तर तेजी से घटने के बाद 24 घंटे स्थिर हो गया है। जलस्तर स्थिर होने के बाद भी उग्र रूप धारण करने से कस्बा सहित तटवर्ती इलाकों के लोगों में भय बना हुआ है। नदी इस समय खतरा बिंदु 69.60 मीटर से 60 सेमी नीचे 69.30 मीटर पर बह रही है। नदी इस समय भारत माता मंदिर के पास बैकरोलिंग कर रही है, जिससे शवदाह की सुरक्षा में लगे बोल्डरों के खिसकने की आशंका बनी हुई है। वहीं, नईबाजार के सरहरा पुरवे के सामने दलदलीय जमीन को नदी रुक-रुक कर काट रही है, जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सिंचाई विभाग मऊ और बाढ़खंड आजमगढ़ की टीम लगातार जलस्तर पर नजर रखते हुए बंधों की निगरानी कर रही है। सरयू के जलस्तर पर नजर डाले तो बीते गुरुवार शाम चार बजे तक घटाव दर्ज किया गया, जिसके बाद शुक्रवार को पूरे दिन जलस्तर स्थिर रहा। शुक्रवार शाम चार ...