मऊ, सितम्बर 27 -- दोहरीघाट। सरयू के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। नदी कभी स्थिर रह रही है तो कभी घटने लग रही है। शुक्रवार को पूरे दिन यही सिलसिला चलता रहा। बीते 24 घंटे में इसके जलस्तर में 13 सेमी की कमी दर्ज की गई। नदी इस समय खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 85 मीटर नीचे बह रही है। नदी के जलस्तर पर नजर डाले तो गुरुवार को 69.18 मीटर था। शुक्रवार को नदी का जलस्तर 69.05 मीटर दर्ज किया गया। नदी इस समय खतरा बिंदु 69.90 मीटर से 85 सेमी नीचे बह रही है। लेकिन जिस हिसाब से नदी के जलस्तर में कमी और स्थिर हो रही है उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है नदी तटवर्ती क्षेत्रो में कभी भी कहर बरपा सकती है। वहीं सरहरा पुरवे के सामने सरयू नदी रुक-रुककर कटान होने से ग्रामीण खौफजदा हैं। सरयू इस समय देवारा की तरफ कटान करते हुए नदी का रुख सीधे सरहरा पुरवे की त...