बिहारशरीफ, जून 6 -- सरमेरा में शांति समिति की हुई बैठक फोटो : सरमेरा मीटिंग : सरमेरा थाना में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक में शामिल बीडीओ रौशन भूषण व अन्य। सरमेरा निज संवाददाता। थाना परिसर में बकरदी पर्व को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ रौशन भूषण ने लोगों को शांतिर्पूण तरीके से आपसी भाईचारा के बीच में पर्व मनाने की अपील की है। बैठक में थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार, मो. एस रिज्वी, मो. हासिम, सुनील पासवान, पंकज सिंह व अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...