बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम पांच साल के मासूम बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है। बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के ही प्रह्लाद ढाढ़ी के खिलाफ पीड़ित की मां ने एफआईआर करायी है। मां ने बताया कि शाम को वह घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान आरोपित बिस्किट और चॉकलेट दिलाने का झांसा देकर उसे अपने साथ खेत की ओर ले गया। वहां उसके साथ गलत हरकत की। थोड़ी देर बार किसी ग्रामीण ने रो रहे बच्चे की आवाज सुनी तो वहां पहुंचा और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया। आरोपित शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता है। थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।...