बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के इसुआ गांव के पास रविवार की देर शाम कानर खंधा में पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्ची की जान चली गयी। मृतका रामबली चौहान की सात वर्षीया पुत्र गीता कुमारी है। परिजनों ने बताया कि वह शाम को महिलाएं जीतिया पूजा में लगी थी। उसी दौरान गांव के ही कुछ बच्चों के साथ गीता छठ घाट की ओर गयी थी। फिसलकर वह गड्ढे में गिर गयी। अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण जमा हुए ओर उसे किसी तरह बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष साकेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...