गया, दिसम्बर 30 -- सरबहदा थाना क्षेत्र के सरबहदा बाजार में सोमवार की रात चोरों ने बेखौफ होकर एक ज्वेलरी और बर्तन की दुकान में सेंधमारी कर लाखों की सामान चोरी कर ली। चोरों ने थाने से महज 150 गज की दूरी पर स्थित मुन्ना ज्वेलर्स की पिछली दीवार काटकर दुकान में प्रवेश किया और करीब पांच लाख रुपये से अधिक के जेवरात, नकदी और बर्तन लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस गश्ती व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दुकान मालिक गोपाल प्रसाद ने बताया कि सोमवार की शाम करीब सात बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान की पिछली दीवार कटी हुई है। अंदर प्रवेश करने पर तिजोरी और रैक खाली पड़े थे। चोरों ने लॉकर में रखे लगभग दो किलो चांदी के जेवरात और करीब पांच भर सोने के जेवरात चोरी क...