नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- हाल ही में इंडिया ए टीम की घोषणा हुई, जिसमें सरफराज खान को जगह नहीं मिली। इस पर सियासत भी शुरू हो गई। पहले कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सवाल खड़े किए तो अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि सिलेक्टर्स को सिर्फ आईपीएल में ही नहीं, बल्कि डोमेस्टिक क्रिकेट में बनाए गए रनों को भी महत्व देना चाहिए। थरूर ने यह भी कहा कि सिलेक्टर्स पोटेंशियल पर दांव लगाने के लिए साबित हो चुके टैलेंट को हटाने में बहुत जल्दी करते हैं। कांग्रेस नेता ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए श्रृंखला के लिए सरफराज को नजरअंदाज किए जाने पर निराशा जताते हुए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर कहा, 'यह साफ तौर पर अपमानजनक है। सरफराज खान का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत 65 से अधिक है, उन्होंने टेस्ट पदार्प...