नई दिल्ली, जनवरी 8 -- मुंबई वर्सेस पंजाब विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का मुकाबला आज यानी गुरुवार, 8 जनवरी को जयपुर के जयपुरिया विद्यालय मैदान पर खेला गया था। इस मैच में पंजाब ने मुंबई को दंग करते हुए 1 रन से करीबी जीत दर्ज की। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि मुंबई इस मैच को आसानी से जीत जाएगा, मगर पंजाब के गेंदबाजों ने अंतिम समय में मैच को पलटकर हर किसी को हैरान कर दिया। ऐसे में मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान का ऐतिहासिक अर्धशतक भी बेकार गया। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 15 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी थी, जो लिस्ट-ए में किसी भी भारतीय द्वारा ठोका गया सबसे तेज अर्धशतक है। यह भी पढ़ें- 6,4,6,4,6,4.सरफराज खान के तूफान में उड़ा पंजाब, 15 गेंदों में ठोकी फिफ्टी टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दोनों सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ...