नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए उन्हें मोटा बताने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने बुधवार को क्रिकेटर सरफराज खान को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने सरफराज के टीम इंडिया ए में सेलेक्ट नहीं किए जाने पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या उनके सरनेम की वजह से उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया? शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को लेकर भी टिप्पणी की थी, जिसपर काफी विवाद हुआ था। शमा मोहम्मद ने लिखा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के रूप में मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। और बेशक, भारत के सबसे बेअसर कप्तान हैं। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''क्या सरफराज खान को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया! जस्टआस्किंग। हम जानते हैं कि इस मामले में गौतम गंभीर कहां स्टैंड करते हैं?'' कुछ सोशल मीडिया यूज...