कोडरमा, मई 28 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झामुमो जाति जनगणना से पहले सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में झामुमो ने कोडरमा स्थित उर्मिला चौधरी के आवास के समीप से एक रैली निकाली गई, जो समाहरणालय पहुंचकर धरना व सभा में तब्दील हो गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय ने कहा कि केंद्र की सरकार ने साजिश रचकर जनगणना प्रपत्र से अन्य वाला कॉलम को हटाया है। अब हम पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अलग सरना धर्म कोड की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महागठबंधन की मांग के सामने झुकते हुए मोदी सरकार जातीय जनगणना कराने को बाध्य हुई, उसी तरह सरना धर्म कोड लागू करना होगा। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय समिति सदस...