बोकारो, मई 28 -- झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को बेरमो के अब्दुल हमीद जरीडीह मोड़ में प्रदर्शन किया गया। केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए गए। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासियों के धार्मिक अस्तित्व को मिटाना चाहती है। इसलिए सरना धर्म कोड लागू नहीं किया जा रहा है। परंतु जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं किया जायेगा, तब तक जातीय जनगणना भी नहीं होने दी जायेगी। पार्टी नेता झरीलाल हांसदा ने कहा कि केंद्र सरकार को आदिवासियों को उनका धार्मिक अधिकार देना होगा। बार-बार प्रस्ताव भेजे जाने के बाद भी केंद्र सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। गणेश श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार का रवैया आदिवासियों के हितार्थ सही नहीं है। अगर ऐसी बात नहीं रहती तो अबतक सरना धर्म कोड को लागू कर दिया जाता। परंतु यह सरकार ऐसा चा...