मेरठ, दिसम्बर 31 -- सरधना के मोहल्ला लालकुआं में पांच दिन पहले साथियों के साथ मिलकर मकान पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी को सरधना पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी को पुलिस ने देर रात गंगनहर पटरी पर घेर लिया था, जहां से पुलिस पर गोलियां चलाकर आरोपी फरार होने लगा। जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली लगी है। फिलहाल आरोपी के दो साथी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं। सरधना के मोहल्ला लालकुआं में बीते गुरुवार को स्कूटी सवार तीन युवकों ने अजीम पुत्र मोबीन के घर पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग करने वाले आरोपियों से अजीम का इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लेकर विवाद हो गया था। आरोपियों ने फोन पर पहले अजीम को धमकी दी और फिर कुछ देर बाद अजीम के घर के बाहर पहुंचकर फायरिंग कर दी थी। इस मामले में तीन नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ ...