मेरठ, जून 7 -- सरधना में सुबह जुल्हेड़ा रोड स्थित कॉलोनी के लोगों ने सड़क किनारे खुले में पशुओं के अवशेष देखकर हंगामा कर दिया। आरोप है कि नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा ये अवशेष खुले में ही डाल दिए गए। आवारा कुत्तों ने इन अवशेष को गलियों तक घसीट लिया। इसी को लेकर लोगों में रोष फैल गया और हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। तुरंत ही पालिका कर्मचारियों को भी बुला लिया गया। इसके बाद अवशेष उठाए गए और माहौल शांत कराया गया। नगर पालिका द्वारा घर-घर से पशुओं के अवशेष उठवाने की व्यवस्था की गई थी। लोगों ने अपने घरों के बाहर अवशेष रख दिए थे, जिन्हें पालिका कर्मचारी ठेली व ट्रैक्टर ट्राली की मदद से उठा रहे थे। जुल्हेड़ा रोड पर सड़क किनारे किसी ने खुले में पशुओं के अवशेष डाल दिए, जिसे देख दूसरे पक्ष के लोगों में रोष फैल...