मेरठ, दिसम्बर 14 -- सरधना। सरधना में शनिवार को एसपीएल के पांचवें संस्करण का भव्य रूप से शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच में आजाद क्लब ने शानदार जीत दर्ज कर अपना विजय अभियान शुरू किया। टूर्नामेंट का शुभरंभ एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने किया। मैच का टॉस आकिल खान एवं सूर्यदेव त्यागी ने कराया, जबकि ट्रॉफी का अनावरण ईओ दीपिका शुक्ला एवं बदर अली ने किया। टॉस जीतकर आजाद क्लब ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। क्रीज पर उतरी सीए-11 की टीम शुरुआत से ही दवाब में नजर आई। हालांकि, गौरव ने मोर्चा संभालते हुए शानदार 27 रनों की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। निर्धारित ऑवर में सीए-11 106 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजाद क्लब की टीम ने विस्फोटक पारी खेली और 15 ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए ...