मेरठ, जनवरी 11 -- सरधना। नवीन मंडी मैदान में चल रहे एसपीएल संस्करण 5 का शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें शानदार जीत दर्ज कर सरधना नाइट राइडर चैंपियन बनीं। जबकि सुल्तान वारियर्स को हार का सामना करना पड़ा। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। फाइनल मुकाबला सुल्तान वारियर्स और सरधना नाइट राइडर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सरधना नाइट राइडर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से अरुण चौधरी ने 31 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुल्तान वारियर्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी। सरधना नाइट राइडर की ओर से मयंक राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मुख्य अतिथि वि...