मेरठ, जनवरी 15 -- सरधना के कपसाड़ गांव में महिला की हत्या के बाद अगवा की गई युवती की घटना को लेकर अधिकारी लगातार सतर्कता बरत रहे हैं। थाने में फोर्स की कमी को देखते हुए एसएसपी ने पुलिस लाइन से एक इंस्पेक्टर और 20 हेड कांस्टेबल को सरधना थाने में तैनात किया है। इसके अलावा दौराला थाने में भी कई हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की तैनाती करते हुए शहर और देहात क्षेत्र में कई इंस्पेक्टर और दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में फेरबदल की गई है। एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर विजय कुमार राय को सरधना थाने में अतिरिक्त इंस्पेक्टर के पद पर भेजा गया है। इसी के साथ पुलिस लाइन से ही सरधना थाने में 20 हेड कांस्टेबल को भी ट्रांसफर किया गया है। वहीं, दौराला थाने में 10 हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को पुलिस लाइन से ट्र...