जौनपुर, नवम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 19 नवंबर को पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को गोपालापुर बाजार स्थित डॉ.आलोक कुमार सिंह के आवास परिसर में भाजपा मछलीशहर संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक आहुत की गई। बैठक में पदयात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई तथा अन्य कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तथा जनसंपर्क अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे सरदार बल्लभ भाई पटेल के एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा वाराणसी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष एवं मछलीशहर संगठन नवनियुक्त के प्रवासी विद्यासागर राय तथा अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.अजय कुमार...