गांधीनगर, अक्टूबर 28 -- इस साल सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। गुजरात सरकार ने सोमवार को बताया कि 31 अक्टूबर को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी वाली जगह, एकता नगर में एक शानदार परेड होगी। अलग-अलग राज्यों की सांस्कृतिक विरासत दिखाने के अलावा, दस झांकियां परेड में अलग-अलग राज्यों की उपलब्धियों को दिखाएंगी। इस साल सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने के बाद, PM को केंद्रीय सुरक्षा बलों और गुजरात पुलिस की टुकड़ियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। समारोह की खास बातें ऑपरेशन सूर्यकिरण के तहत एयर फ़ोर्स का फ्लाई-पास्ट, CRPF और गुजरात पुलिस की महिला कर्मियों द्वारा संयुक्त र...