मिर्जापुर, अक्टूबर 28 -- मिर्जापुर। प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा कर आम लोगों को सरदार पटेल के कार्यों की जानकारी दी जाएगी। वे सोमवार को "एक भारत, आत्मनिर्भर भारत" विषय पर भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री नन्दी ने कहा कि आज हम जिस विराट और विस्तृत भारत का स्वरूप देख रहे हैं। उन्होंने छोटी-बड़ी 565 रियासतों का एकीकरण करके 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना की आधारशिला रखा। पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्तूबर को सरदार एट 150 यूनिटी मार्च का आयोजन दो चरणों में होगा।...