बांका, अक्टूबर 31 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया गया। जिन्होंने छोटे-छोटे कई रियासतों में विखंडित भारत का एकीकरण किया था। जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण का कार्य किया। मौके पर कई जगहों पर उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दिवस के मौके पर कटोरिया थाना परिसर से एसडीपीओ बेलहर रविन्द्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सहित अन्य अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों के साथ एकता दौड़ निकाली गई। दौड़ में स्कूली छात्राएं भी शामिल थीं। इस दौरान सभी ने बाजार के चारों रोड में दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया। वहीं देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ ली गई। इस दौरान सभी न...