मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- मुरादाबाद। वंदे भारत राष्ट्रवादी संगठन ने समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह को मुरादाबाद मंडल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष मेजर राजीव ढल ने कहा कि सरदार गुरविंदर सिंह को संगठन से जोड़ने से संगठन में मजबूती आएगी और सेवा कार्य और आगे बढ़ेंगे। सरदार गुरविंदर सिंह मुरादाबाद में 4000 से अधिक नेत्रदान करवा चुके हैं और 11 देहदान भी करवा चुके हैं। इस मौके पर सरदार गुरविंदर सिंह ने कहा कि हर सांस राष्ट्र सेवा के लिए है और मैं राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर चलने वाले संगठन का आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा रति कौशिक, उपाध्यक्ष एडवोकेट रमेश आर्य, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...