कानपुर, दिसम्बर 20 -- कानपुर देहात, संवाददाता। 19 से 25 दिसंबर के मध्य आयोजित सुशासन-सप्ताह/प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत डीएम व एसपी की उपस्थिति में ग्राम सरदारपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में डीएम कपिल सिंह ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं, सुझाव एवं शिकायतें सुनी गईं। साथ ही प्राप्त शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ग्राम चौपाल में जनसमस्याओं, आईजीआरएस एवं सर्विस डिलीवरी से संबंधित प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया गया। जिन मामलों में तत्काल समाधान संभव नहीं था, उनमें समय-सीमा निर्धारित करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। एसपी श्रद्धा नर...