बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- सरथा में विजयादशमी के बाद उमड़ा आस्था का सैलाब काली पूजा मेले में जुटे हजारों श्रद्धालु, दूर-दराज से पहुंच रहे लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रोमांचक झूलों ने बांधा समां हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के सरथा गांव में आस्था और उल्लास का नया महाकुंभ शुरू हो गया। विजयादशमी के अगले दिन से शुरू हुए इस मेले में मां काली के दर्शन करने के लिए दूर-दराज के गांवों से हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यह मेला न केवल अपनी धार्मिक महत्ता, बल्कि मनोरंजन के लिए भी जाना जाता है। पूरा गांव इस समय उत्सव के रंग में डूबा हुआ है। पंडालों में मां काली की भव्य प्रतिमा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। वहीं मेला परिसर में बच्चों और युवाओं के लिए लगे ऊंचे-ऊंचे झूले और खेल-तमाशे आकर्षण का मुख्य केंद्र बने हुए है...