पलामू, अगस्त 30 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिला के सदर मेदिनीनगर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को पीएआई 1.0 के आधार पर पंचायती राज विभाग ने उन्नति सूचकांक की घोषणा कर दी है। इसके आधार पर उत्कृष्ट एवं काम करने वाली सरजा पंचायत की मुखिया अलका कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। दूसरा स्थान झाबर पंचायत की मुखिया संगीता देवी तथा तीसरा स्थान चियांकी पंचायत की मुखिया विंको उरांव को मिला। सदर प्रखंड बसंती देवी ब्लॉक को ऑडिनेटर खुशबू सिंह एवं मास्टर ट्रेनर पूनम सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटम देकर सम्मानित किया। अलका कुमारी ने बताया उनके पंचायत सरजा को उन्नति सूचकांक में 64 प्रतिशत अंक मिला है। इधर पूर्व मुखिया आनंद कुमार ने बताया कि बेहतर तालमेल बनाकर सामूहिक तौर पर पीएआई सूचकांक के अनुसार महिला हितेषी,सुश...