नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- 2025 में निवेशकों को मोटा रिटर्न देने वाले प्राइवेट सेक्टर के बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank Ltd) से जुड़ी बड़ी खबर मंगलवार देर रात को आई है। सरकार ने फॉरेन डायरेक्ट लिमिट को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दिया है। बैंक को यह अप्रूवल मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस से मिला है। इस खबर के सामने आने के बाद बैंक के शेयरों में आज हलचल देखने को मिल सकता है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने दी जानकारी में कहा है कि सरकार की तरफ से विदेशी निवेश की लिमिट को बढ़ा दिया गया है। यानी अब बैंक में 74 प्रतिशत हिस्सा विदेशी निवेशकों के पास जा सकता है। अभी तक यह लिमिट 49 प्रतिशत की है। हालांकि, सरकार की तरफ से यह अनुमति कई शर्तों के साथ दी गई है। यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप की इन कंपनियों के लिए बुरा सपना साबित हुआ 2025 का सालअभ...