भभुआ, सितम्बर 20 -- बरसाती मौसम में भभुआ शहर के जलजमाव से शहरवासियों को मिलेगी जल्द मुक्ति विधान परिषद के सभापति ने जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता में कही भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के पांच प्रखंडों में एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान किसानों के खेत में क्षतिग्रस्त किए गए धान की फसल के मुआवजा के लिए सरकार से बात करेंगे। एक्सप्रेस-वे निर्माण में अधिग्रहित की गई जमीन का उचित मूल्य व क्षतिग्रस्त धान की फसल की क्षतिपूर्ति दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात कर प्रयास करेंगे। उक्त बातें विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने जिला अतिथि गृह में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही। सभापति ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बरसात में भभुआ शहर में हो रहे जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नगर विकास मंत्री से बात कर उसका समाधान कराएंगे। ...