अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को कमजोर करने की कोशिश कर रही है, जो करोड़ों गरीब और मजदूर परिवारों के लिए सम्मान और आजीविका का प्रमुख साधन है I इसके विरोध में मनरेगा बचाओ अभियान के तहत एक बड़ा आन्दोलन फरवरी माह में अलीगढ़ जनपद में आयोजित किया जा रहा है। यह बातें गुरूवार को मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहीं। पूर्व विधायक ने कहा कि आन्दोलन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष अजय राय व अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय के साथ अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण शामिल होंगे I आन्दोलन के जरिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में मनरेगा को लेकर चल रहे आंदोलन की दिशा और रणनीति तय करेगी I ज़िलाध्यक्ष ठा. सोमवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष ...