औरंगाबाद, अगस्त 24 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने दाउदनगर प्रखंड के नवरतन चक में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया। विधायक ने राजद द्वारा घोषणा की गई माई-बहिन योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने पर यह योजना लागू की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं से अपील की कि वे 2025 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मजबूत करें।इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, भाकपा माले नेता कामता यादव, विनय सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, ब्रजकिशोर मंडल, राकेश पासवान आदि उपस्थित थे।

हिं...