पटना, अक्टूबर 11 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनते ही टीआरई-4 के तहत होने वाली बहाली प्रक्रिया अविलंब शुरू की जाएगी। शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर तेजस्वी ने टीआरई-4 में हुई देरी के लिए सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में हमने बिना पेपरलीक के सफलतापूर्वक टीआरई-एक व टीआरई-दो के तहत दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की। एक लाख 30 हजार पदों पर बहाली की प्रक्रियाधीन कराई। हमारी सरकार जाने के बाद सरकार ने मार्च में ही घोषणा की थी कि टीआरई-4 अन्तर्गत जल्द ही एक लाख 27 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी। तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार के पोस्ट को साझा करते हुए कहा कि अब सरकार ने एक लाख पद अचानक से घटा दिए हैं। पलटी मारने और वादों से पलटने में माहिर इस सरकार का रि...