नई दिल्ली, अगस्त 22 -- शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Ministry of Electronics and Information Technology) ने चिप की 23 डिजाइन प्रोजेक्ट्स को अप्रूव किया है। मंत्रालय ने इसे डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (Design Linked Incentive) स्कीम के तहत मंजूरी दी है। सरकार की मंशा है कि इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के बाद घरेलू स्टॉर्टअप कंपनियां और एमएसई सेगमेंट की कंपनियों को फायदा मिले। मंत्रालय ने दी जानकारी में कहा है कि 72 कंपनियों के पास इंडस्ट्री-ग्रेड इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन (Electronic Design Automation) की अनुमति है। जिससे वो चिप डिजाइन कर पाएं।2017 में हुई थी कंपनी की स्थापना बेंगलुरू की Vervesemi Microelectronics की स्थापना 2017 में हुई थी। यह कंपनी सेमीकंडक्टर चिप्स को डिजाइन और डेवलप करती है। लेकिन मैन्युफैक्चरिंग के लिए ...