हरिद्वार, जून 16 -- हरिद्वार। हरिद्वार में पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि बीते 11 साल में सरकार ने लोगों को लूटने का प्लान बनाया है। 11 साल में सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया। यह पूंजीपतियों की सरकार है। जनता को बेकार के कामों में उलझा कर सरकार देश का माल बेचने का काम कर रही है। कहा कि पूंजीवाद से हमारी लड़ाई है। बताया कि किसानों के सरकार से 11 सवाल में 11 मुद्दे शामिल हैं। कहा कि एमएसपी गारंटी कानून बनाना चाहिए। दिल्ली में किसानों के यंत्रों के लिए नया कानून बना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...