एटा, अक्टूबर 8 -- जीएसटी दर में कटौती होने से आम लोगों को लाभ हुआ है। केंद्र सरकार ने यह बहुत बड़ा लाभ सभी वर्गों को दिया है। त्योहार से पहले इस तरह के मिले लाभ से सभी वर्ग खुश है। एटा विधान सभा क्षेत्र में व्यापारियों के साथ हुए कार्यक्रम में यह बातें भाजपा पदाधिकारियों की ओर से कहीं गई। मंगलवार की देरशाम ग्रीन गार्डन में हुए कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए ब्रजक्षेत्र उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा आम लोगों के बारे में सोचती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में कटौती कर हम सभी को लाभ पहुंचाया है। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करनी और कथनी में फर्क नहीं है। वह हर वर्ग की पीड़ा को जानते है। जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही उपलब्यिों के बारे में ...