रुडकी, दिसम्बर 18 -- अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर सिविल लाइन कोतवाली में गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई। जहां अल्पसंख्यक आयोग और सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की लोगों को जानकारी दी गई। इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय ने बताया कि इस बैठक में विभिन्न वर्गों के लोगों को अल्पसंख्यक आयोग से संबंधित पुस्तकों को वितरित किया गया। अल्पसंख्यक के इंटरमीडिएट की मेधावी छात्रा नरगिस पुत्री मुशर्रफ निवासी रामपुर रुड़की को प्रशस्ति पत्र देकर इंस्पेक्टर ने सम्मानित किया। इसके अलावा गंगनहर कोतवाली में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ नेता अनीस अहमद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सशक्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने आज के दिन ही वर्ष 1992 में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया था। आज हमारे देश में ही नहीं,...