बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भीम आर्मी भारत एकता मिशन बिहार के आव्हान पर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग व कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन में रोस्टर निर्धारण में अनियमितता के विरोध में पुतला दहन किया गया। शहर के अम्बेडकर भवन से मार्च निकल कचहरी रोड होते हुए कैंटीन चौक पर पांचमुखी पुतला निर्माण कर इसे जिला समाहरणालय गेट पर जाम लगाकर नारेबाजी के साथ दहन किया गया। इस पुतले पर प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री, रेल मंत्री व दोनों उपमुख्यमंत्री के सिर लगाए गए थे। जिला अध्यक्ष विकाश कुमार आजाद ने कहा कि विज्ञापन संख्या 03/2025, 05/2025 और कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन 05/2025 में SC/ST वर्ग को उचित सीटें नहीं दी गई हैं, जिससे सैकड़ों छात्र रोजगार से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने इसे दलित विरोधी कदम बताया। जिला उपाध्यक्ष रजनीश क...