अल्मोड़ा, सितम्बर 15 -- अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लॉक में लगे 'सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की सूचना लोगों को नहीं मिल पाई। इससे कार्यक्रम में पांच लोग ही पहुंचे थे। अब ग्रामीणों ने डीएम को पत्र भेज फिर से कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित बिपिन भट्ट ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से डीएम को पत्र भेजा गया है। कहना है कि पूर्व में प्रशासन ने उनकी ग्राम सभा में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन कराया था। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्व कार्यक्रम की जानकारी केवल ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, दूध डेयरी के एक व्यक्ति सहित महज पांच ग्रामीणों को ही दी गई थी। खानापूर्ति के लिए केवल एक कर्मचारी को भेजा गया था। कार्यक्रम संपन्न होने की जानकारी आम ग्रामीणों को 10-12 दिन बाद मिल पाई। इसी को देखते हुए...