अयोध्या, अगस्त 30 -- रुदौली, संवाददाता। ब्लाक के ग्राम पंचायत भेलसर व लोहटी सरैया में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में विधायक रामचंद्र यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। विधायक ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र वितरित किया। इसके अलावा मवई ब्लाक के सुल्तानपुर में भी चौपाल आयोजित की गई। इस मौके पर विधायक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सड़कों की समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। विधायक ने राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों से वार्ता की और मुख्यमंत्री आवास की चाभी सौंपी। उन्होंने खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी को निर्देश दिया कि जल्द शौचालय पात्रों को मिलें। आवास के लिए सर्वे के...